Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वीआर दर्शन मार्ग संस्था की तरफ से शुरू की गई पहल के तहत श्रद्धालु अब अस्सी घाट पर वीआर यानी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का इस्तेमाल कर 360 डिग्री व्यू् के साथ पवित्र शहर के थ्रीडी में वर्चुअल दर्शन कर सकते हैं।
इसके जरिए सिर्फ 12 मिनट में बाबा विश्वनाथ सहित कई मंदिरों के दर्शन, गंगा आरती और पूजा देखी जा सकती है। लोगों ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ शहर के पवित्र स्थलों के बारे में बेहतरीन जानकारी मिलती है, बल्कि समय और पैसे दोनों की बचत भी होती है।
ये वीआर सेवा लंबी कतारों की असुविधा को कम करते हुए आध्यात्मिक अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है। ये सेवा लोगों को मौसम की मार से बचाने में भी काफी मददगार साबित होगी।
दुकानदार आकाश सिंह ने बताया कि “यह पूरे बनारस का दर्शन कराते हैं जैसे थ्री डी में ये 360 से आप देख सकते हो, मतलब आपको साक्षात मंदिर के पास आप बैठकर देख रहे हो, आपको अच्छा लगेगा, मतलब बहुत सारे आए देखे, बताए कि बहुत प्यारा है।”
सूरज भारद्वाज, थ्रीडी दर्शन करने वाले “ये बहुत अच्छा व्यवस्था हमको लगा क्योंकि जो 12 मिनट में, आप एक दिन में पूरा घूमेंगे, वो आप 12 मिनट में पूरा देखेंगे और फिर अच्छे से बातें भी बताई जा रही हैं। पूरे विषय में बताया जा रहा है, अच्छ लगा देखके हमको, हम सोचे कि थोड़ा-मोड़ा होगा एंटरटेनमेंट लेकिन बहुत अच्छे से जानकारी दी गई 12 मिनट में, जो हमको आजतक नहीं पता था, वो हमको अभी पता चला है। बहुत अच्छा है, हम तो चाहेंगे और भी लोग देखें जो घूमते हैं, पैसे की भी बचत होगी, टाइम की भी बचत होगी और 12 मिनट में पूरा आप सबकुछ देख भी सकेंगे।