Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रसाद की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है, मंदिर प्रशासन की ओर से शुरू हुई इस नई व्यवस्था से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
मंदिर प्रशासन ने सुलभ दर्शन के लिए शुल्क में कटौती कर दी है, अब श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए 300 रुपये की जगह 250 रुपये ही खर्च करने होंगे। वहीं महाप्रसाद के रेट में बढ़ोतरी की गई है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने नई रेट लिस्ट जारी की है। पहले 100 रुपये में मिलने वाला 200 ग्राम प्रसाद अब 120 रुपये में मिलेगा।
मंदिर प्रशासन अमूल की मदद से प्रसाद खुद तैयार करवा रहा है, कुछ समय पहले देश के जाने माने मंदिर तिरुपति बालाजी में प्रसाद के लेकर विवाद के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर ने यह कदम उठाया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि “पहले जो प्रसाद बिकता था वो शहर में बिकने वाली मिठाई थी जो प्रसाद के रूप में यहां बिकती थी। उसमें कई इश्यू आ गए थे। उदाहरण के लिए अभी जो कुछ मंदिरों के बारे में सुना होगा कंट्रोवर्सी थी प्रसाद की शुद्धता को लेकर, सुचिता को लेकर, पवित्रता को लेकर, सामग्री को लेकर। इसके चलते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने आज ये संकल्प किया ये निर्णय लिया की प्रसाद अब स्वयं निर्माण कराया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि “इस प्रकार की फैसिलिटी के चयन में बनास डेयरी का जो फूड प्रॉसेसिंग यूनिट था उसको उपयुक्त पाया गया तो उस फूड प्रॉसेसिंग यूनिट का प्रयोग करते हुए मंदिर अब अपने प्रसाद का निर्माण स्वयं करवा रहा है। मंदिर के काउंटर से प्रसाद को वितरित किया जा रहा है।”