Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा किनारे घाटों पर पूजा करना आसान हो गया है, ऑनलाइन पुजारी को बुक करके पूजा की जा सकती है। वाराणसी के व्यस्त घाटों पर अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, देश-दुनिया के किसी भी कोने से वाराणसी में पूजा के लिए ऑनलाइन पुजारी बुक हो सकते हैं।
पितृ पक्ष नजदीक आने के साथ श्राद्ध की मांग बढ़ रही है। इसके साथ ही वाराणसी में पुजारियों की ऑनलाइन बुकिंग भी जोर पकड़ रही है। हालांकि पूजा के लिए निजी तौर पर मौजूद रहना जरूरी है। पितृ पक्ष के दौरान मृत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। पितृ पक्ष हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 16 दिन का होता है, जो अमूमन सितंबर या अक्टूबर में पड़ता है।
पुजारी नीरज कुमार पांडे ने कहा कि ऑनलाइन डिमांड ये चल रही हैं, ऑनलाइन बुकिंग कर रहा हूं। श्राद्ध नहीं करा रहा हूं, क्योंकि ऑनलाइन श्राद्ध कराने में दिक्कत होती है, श्राद्ध सशरीर होना चाहिए, ऑफलाइन, जो कि ऑनलाइन में सशरीर आप नहीं कर पाएंगे।
इसके साथ ही पुजारी ने बताया कि ऑनलाइन मतलब लोग आएं यहां पे, पूजा कर लें, बुकिंग ये है और ऑनलाइन कोई श्राद्ध नहीं कर रहे हैं और उस श्राद्ध का मायने भी नहीं है। श्रद्धालुओ का कहना है कि “इनका खुद का वेबसाइट वगैरह बन गया है। और कोई भी ऑनलाइन बुक करा सकता है पूजा-पाठ यहां पे। जैसा पूजा-पाठ कराना है, वैसा पूजा पाठ करा सकते हैं यहां पे।