Varanasi: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भदैनी कुंड में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, उन्होंने लोलार्क छठ के मौके पर कुंड में स्नान किया, माना जाता है कि लोलार्क छठ पर पवित्र कुंड में स्नान करने और सूर्य देव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “यह लोलार्क छठ पर्व है। जिन को पुत्र नहीं होता या जिनको पुत्र नहीं होता है। आधे पर गिर जाता है, दो-दो चार-चार महीने पर उसके लिए उसकी मन्नत माता पूरी करती है। पुलिस और प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो- इसका पूरा ख्याल रखा गया है।
अतुल अंजन त्रिपाठी, एसीपी ” इस त्योहार में जिसमें लाखों श्रद्धालु स्नान करके अपनी जो मनोकामनाओं और कामनाओं को पूरा करते हैं। उसको सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स लगाया गया है, इसमें हमारे राजपत्रित अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी यहां लगाए गए हैं। यहां इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पर्याप्त संख्या में पुलिस वाले लगाए हैं। इसके साथ-साथ में एनडीआरएफ और पीएसी की फ्लड कंपनी को भी लगाया हुआ है।
हालांकि, लंबी लाइनों में लगे कुछ लोग भीड़ मैनेजमेंट से नाराज दिखे। भगवान सूर्य को समर्पित, लोलार्क छठ हिंदू चंद्र माह भाद्रपद के दूसरे पखवाड़े के छठे दिन पड़ता है।