Varanasi: वाराणसी के पावन काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, मंदिर प्रशासन के मुताबिक सावन में करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन किए।
जुलाई की शुरुआत से मंदिर को करीब दो करोड़ रुपये का चढ़ावा भी मिला है, ये ऑनलाइन मिले दान और चढ़ावे की राशि के अलावा है। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग को वाराणसी में गंगा नदी के घाटों से जोड़ता है। इसका उद्घाटन दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि “श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में इस श्रावण मास में कुल 54 लाख 20 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किए हैं। इस वर्ष के सावन की विशेषता ये थी कि इस बार पूरा हमारा कुलर और वाटर कूलर की व्यवस्था के साथ पूरा दर्शन सकुशल संपन्न कराया गया है, इसके साथ ही बैरिकेडिंग और जिगजैग लगाया गया था। इस बार पेयजल के साथ साथ गुड़ की व्यवस्था भी की गई थी और जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी।”