Varanasi: सावन से पहले वाराणसी के लोगों को खास तोहफा

Varanasi: सावन का महीना शुरू होने से पहले शिवनगरी वाराणसी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग गेट से एंट्री मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी के लोग, काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फारिया मार्ग से सुबह चार से पांच बजे तक और शाम चार से पांच बजे तक मंदिर में एंट्री कर दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस इंतजाम में कोई दिक्कत आती है तो उसे फौरन दूर किया जाएगा, वाराणसी के लोगों ने प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है। उनका कहना है कि अब वे बिना किसी दिक्कत के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

डिविजनल कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि “हमारे गेट नंबर चार के बगल में जो नंदू फारिया की एंट्री कहलाती है, वहीं से एंट्री देके, काशी वासियों को सीधे तहखाने के सामने से निकलते हुए और उत्तरी द्वार से दर्शन कराने की व्यवस्था पर सहमति बनी है। और जो हमारे दैनिक दर्शनार्थी, फिलहाल जो करीब 4000 के आसपास हैं, उनसे इस व्यवस्था को इसी सप्ताह लागू कराके हम लोग टेस्ट करा लेंगे। इनमें कोई समस्याएं आएंगी तो एक सप्ताह में दूर कराते हुए अगले सप्ताह सावन चालू होने से पहले ही काशी वासियों के लिए व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि काशी की जनता के लिए बहुत सराहनीय कार्य रही है, जिससे कि सभी लोग जो पहले प्रतिदिन जो लोग दर्शन करते थे, उनको बहुत ज्यादा परेशानी होता था, इस वजह से वे लोग बहुत ज्यादा विरोध करते थे और अलग से काशी वासियों के लिए अलग से रास्ता और दर्शन करने के लिए सुगम बनाए हैं तो इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और सभी लोगों को इससे सुविधा भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *