Varanasi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों की प्राथमिकता किसानों की भलाई है।
किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “खेती और किसानों का विकास प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय जनता पार्टी, एनडीए की सरकार की प्राथमिकता रही है। यदि सबसे पहला फैसला प्रधानमंत्री जी ने, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद किया तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया।”
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं, इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और नौ करोड़ 26 लाख किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की मदद जारी करेंगे।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “खेती और किसानों का विकास प्रधानमंत्री की, भारतीय जनता पार्टी की, एनडीए की सरकार की प्राथमिकता रही है। यदि सबसे पहला फैसला प्रधानमंत्री जी ने, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद किया तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया।”