Varanasi: भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता- जे. पी. नड्डा

Varanasi: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से है, पीएम मोदी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, बीएसपी ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।

जे. पी. नड्डा ने कहा कि कौन सा ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच है जिस पर भारत की नुमाइंदगी ना हो। ब्रिक्स, क्वाड, आई2यू2, एससीओ, जी7, जी20 कौन सा ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां भारत को ना बुलाया जाए और प्रधानमंत्री मोदी को ना बुलाया जाए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की ख्याति, भारत की ताकत मोदी जी के नेतृत्व से स्थापित हुई है दुनिया की निगाह में, इस बात को भी हमें ध्यान में रखना चाहिए। दुनिया मान रही है जो भारत कह रहा है। आपको अपनी जिम्मेदारी एक तारीख को पूरी करनी है, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी बनेंगे, दुनिया जानेगी कि भारत को अब आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

जे. पी. नड्डा ने कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय मंच नहीं बचा जहां भारत का प्रतिनिधित्व न हो, अब भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है, वाराणसी में जे. पी. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रही है। उन्होंने कहा कि अब भारत जो कहता है उसे दुनिया मानती है, बता दें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को वोटिंग होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *