Varanasi: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि एनडीए की इकाई उनकी सबसे बड़ी ताकत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि “रिजल्ट को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हम लोग हैं कि 40 की 40 और 400 सीटों का जो लक्ष्य है देशवासियों में वो हम लोग पार करेंगे, बिहार में 40 की 40 सीटें हम लोग जीतेंगे, हमारी ताकत हम लोगों की एकजुटता है। आज भी आपने देखा पूरा एनडीए एक साथ है। आप मुझे कोई ऐसा मंच दिखा दीजिए जहां पर इंडी अलायंस के लोग एक साथ ऐसे आए।”