Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत हो गई है, वाराणसी का मशहूर नमो घाट रविवार की सुबह एक बड़े योग मैदान में तब्दील होता नजर आया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कुछ दिन पहले, करीब 500 स्थानीय निवासी और वरिष्ठ जिला अधिकारी योग सत्र में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठे हुए, जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जो काशी विश्वनाथ धाम में मुख्य कार्यक्रम के साथ पूरी होगी।
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर लोगों को योगा के जरिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरुक किया जाता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हम सभी मनाते हैं। उसके पूर्व एक सप्ताह का योग दिवस मनाया जा रहा है और मां गंगा के तट पर निश्चित तौर पर स्वास्थ्य का जो प्रियतम या अनूठा संयोग बन रहा है। आज हजारों की संख्या में यहां पर उपस्थित लोग होकर के एक साथ योगमय पूरा काशी हो चुका है।”
डिविजनल कमिश्नर एस. राजलिंगम ने कहा कि “विश्व योग दिवस जून 21 को जो हर साल किया जाता है, उसी क्रम में आज योग सप्ताह का शुरूआत की जा रही है और आज से लेकर 21 तक विभिन्न स्थलों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे और जून 21 को काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में मुख्य रूप से होगा और सारे घाट में, सारे गांव में और सभी प्रमुख स्थलों पर इस योगा का आयोजन किया जाएगा।”