Varanasi: पिछले महीने पहलगाम में आतंकी हमलों का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत देश भर के ट्रैवल ऑपरेटरों पर पड़ा है। आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की जान चली गई थी। उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से हालात और बिगड़ गए थे। पिछले हफ्ते हुए संघर्ष से तो देश भर में पर्यटन उद्योग की रफ्तार थम गई थी, हालांकि वाराणसी के ट्रैवल ऑपरेटरों का कहना है कि अब हालात बदल रहे हैं।
होटल जनरल मैनेजर एसोसियेशन अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि “10 से 15 करोड़ का नुकसान वाराणसी शहर को हो गया था। टूरिस्ट कश्मीर, जितने भी पैकेजेज जा रहे थे, कैंसिलेशन में। बट काफी रिकवरी हो गई है। काफी अच्छे ढंग से लोगों ने अपना ब्रेवनेस दिखाया है। मतलब उन्होंने कुछ ट्रिप्स ट्रांसफर कर लिए हैं। नॉर्थ-ईस्ट साइड में ट्रांसफर लिया है। कुछ उत्तराखंड की तरफ डायवर्ट हो गए हैं। तो इस वजह से काफी अच्छी स्थिति बन गई है। जो लॉस लग रहा था कि होगा, उसमें काफी हद तक रिकवरी हो गई है।”
ड्रीम प्लैनेट ट्रैवल एजेंसी के मालिक सुधांशु सक्सेना ने बताया कि “बनारस में आने वाली होटल्स की बुकिंग पिछले दो महीनों की कैंसिल हो रही थीं। और हमारे पास बैक टूट बैक कैंसिलेशन आ रहा था। डोमेस्टिक ही नहीं, इंटरनेशनल ट्रैवल, वाराणसी आने वाले आगंतुक सब अपने अलग-अलग प्रोग्राम कैंसिल कर रहे थे कि कहीं नहीं जाना है, लेकिन इतनी जल्दी वॉर रुकी है कि लोगों का फेथ फिर से वापस आ गया है।
ट्रैवल क्लब ट्रैवल एजेंसी डी. एन. सिंह, मालिक,”अभी पिछले दो दिन से, जब से युद्ध का समापन हुआ है, या मतलब घोषणा हुई है, तब से क्वेरीज का जो फ्लो है, काफी बढ़ गया है। हमारे यहां जो क्वेरीज थीं, मतलब कश्मीर के जितने भी कैंसिलेशन थे, सब नॉर्थ-ईस्ट में कंवर्ट हो गए हैं। और जो बचे लोग थे, अब काफी क्वेरीज हमारी फॉरेन की आनी शुरू हो गईं, जिसमें सिंगापुर नंबर वन पे है। नंबर टू पे बाली है। तीसरे नंबर पे थाईलैंड ऑलवेज रहता है, तो काफी संख्या में लोग मूव कर रहे हैं बाहर भी।”
पर्यटन उद्योग को यकीन है कि दोनों देशों के बीच लंबे समय तक शांति बनी रहेगी। गर्मी का मौसम यात्राओं का मौसम होता है। उन्हें उम्मीद है कि इन गर्मियों में ठीक-ठाक बुकिंग होगी। डी. एन. सिंह, मालिक, ट्रैवल क्लब ट्रैवल एजेंसी “कश्मीर की क्वेरीज जीरो हैं, इवेन जम्मू की भी जो हमारी बुकिंग्स थीं, जम्मू की भी सारी बुकिंग्स कैंसिल हो चुकी हैं। वैष्णो देवी जाने वाली। जितने भी लोग थे, सारे लोगों ने कैंसिल कर दिया है।”