Varanasi: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गंगा किनारे रविदास घाट पर फ्लोटिंग कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) मोबाइल रि-फ्यूलिंग यूएनआईटी (एमआरयू) स्टेशन का रिमोट से शुभारंभ किया।
यह दुनिया का पहला सचल स्टेशन है, इससे नाविकों को बड़ी राहत मिलेगी। अब नमो घाट के साथ ही रविदास घाट पर नाविक सीएनजी भरवा सकेंगे, अभी तक सिर्फ नमो घाट पर ही यह सुविधा थी।
वाराणसी के रविदास घाट पर बना सीएनजी स्टेशन जिले का दूसरा स्टेशन है नमो घाट पर पहले व दूसरा रविदास घाट पर आज से शुरू कर दिया गया है.
नाभिकों को अब गैस भरने के लिए दूर नहीं जाना होगा, इससे प्रतिदिन 40 से 50 लोगों को सीएनजी उपलब्ध कराई जा सकेगी. जिले के दूसरे फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार हरदीप पुरी ने उद्घाटन किया.