Varanasi: वाराणसी के औरंगाबाद इलाके के निवासियों का कहना है कि वे अब नहीं चाहते कि उनके इलाके की पहचान मुगल बादशाह से की जाए। निवासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व वैदिक सनातन संस्था ने औपचारिक रूप से महापौर और नगर आयुक्त को इस संबंध में एक पत्र दिया।
उन्होंने सुझाव दिया है कि औरंगाबाद इलाके का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर या नारायणी धाम कर दिया जाए। विश्व वैदिक सनातन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा, “आज मेयर साहब को पत्र देने हम लोग आए थे कि औरंगाबाद का नाम बदलकर के सनातनी नाम रखा जाए, क्योंकि अतातायी के नाम पर इस नगर का नाम रखा हुआ है, जो वाराणसी या काशी के नाम पर कलंक पैदा करता है, एक इस्लामिक कलंक की तरह है, इस कलंक को हटाने का काम किया जाए और इसका नाम लक्ष्मी नगर रखा जाए या कोई सनातनी नाम रखा जाए।”
61suux
p4t5dl
a716kb