Varanasi: गर्मी का मौसम आने के साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी पारा बढ़ रहा है। ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए कदम उठा रहा है।
मंदिर में श्रद्धालुओं के गर्मी से बचाव के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं। इनमें मुलायम जूट की चटाई बिछाना, कूलिंग शेड लगाना, पानी के स्टेशनों की संख्या बढ़ाना और ज्यादा कूलर लगाना शामिल हैं।
जमीन को ठंडा रखने के लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि “लगातार जो गर्मी के प्रबंध किए जाते हैं स्टेंर्डाइज, उसकी जो डेट्स होती हैं उनके प्रबंधन सुनिश्चित किए जा रहे हैं, उनके समानांतर व्यवस्था भी जा रही है। जगह-जगह पर शेड्स की व्यवस्था की गई है, वॉटर कूलर पॉइंट्स बढ़ा दिए गए हैं। लगातर पानी पिलाने के लिए, ग्लूकोज के लिए पहले जो व्यवस्था कुंभ में की गई थी उसी को और आगे एक्सटेंड किया गया है। गुड़ और पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
जूट मैट हमारे यहां पर होती है पांवों को जलने से बचाने के लिए, उसको और उच्चीकृत किया गया है, सॉफ्ट जूट मैट हमने जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लिया है, जो सीधे कोलकाता से हमारे यहां सप्लाई हो रही है। उनका प्रयोग किया जा रहा है, उनकी वॉटर रिटेंशन कैपिसिटी भी ज्यादा है। पानी का छिड़काव लगातार हो रहा है, जो कूलिंग इंपेक्ट है पांवों के लिए, उसको भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।”))
अधिकारियों के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर में हर रोज एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं।गर्मी की छुट्टियां नजदीक होने से ये संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।