Varanasi : सावन के चौथे सोमवार पर वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा, मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे है। भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है और मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू किया गया।
काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा, भोर से ही भक्तों की लाइन लग गई। वाराणसी के साथ ही देश-दुनिया से आए भक्त बाबा का दर्शन व गंगा जल से अभिषेक कर रहे हैं। इसके साथ ही चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भागीरथी श्रृंगार किया जाएगा।
Varanasi :
सोमवार की रात शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार किया जाएगा, मंगलवार को पूर्णिमा मासी का भव्य श्रृंगार होगा। इस सावन में आठ सोमवार और दो पूर्णिमा पड़ रहे हैं, पूरे 10 दिन तक बाबा का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार होगा। अभी तक 3 श्रृंगार चल प्रतिमा, गौरी शंकर और अमृत वर्षा श्रृंगार हो चुके हैं। बाबा विश्वनाथ के दरबार को फूलों से सजा दिया गया है, आम श्रद्धालुओं के साथ ही कांवरिये बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।
Varanasi : कारिडोर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है, दर्शनार्थी मंदिर के अंदर व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। भक्तों का कहना है कि काफी अच्छी व्यवस्था की गई है, जिससे अच्छे से दर्शन हो गए। इसके साथ ही कारिडोर देखकर काफी अच्छा लगा, जिस तरह से व्यवस्था चल रही है, वह काबिलेतारीफ है।