Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा के डौकी इलाके में धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह केदार सिंह को पुलिसकर्मी गढ़ी हीसिया स्थित घर से ले गए। पूछताछ के दौरान 58 साल के केदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, केदार की मौत की खबर पर गांव में आक्रोश फैल गया। भीड़ चौकी पर पहुंच गई। केदार को सौंपने की मांग को लेकर हंगामा होने लगा। बवाल बढ़ता देख पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए।
आक्रोशित भीड़ इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की नदौता पुलिया पर पहुंच गई। ईंट-पत्थर रखकर दोनों ओर का मार्ग जाम कर दिया। दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। करीब पौने दो घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम और ग्रामीणों का हंगामा होता रहा। बाद में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। समझाने पर भी भीड़ न मानी तो पुलिस ने बलपूर्वक जाम खुलवा दिया।
मृतक केदार सिंह के बेटे देवेंद्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान मेरे पिता की तबीयत बिगड़ गई और पुलिस चौकी के अंदर उनकी मौत हो गई।”
फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप ने कहा कि केदार सिंह के मौत की वजहों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हृदय की गति रुकने की वजह से मौत होना लग रहा है।