Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा में सुबह घना कोहरा छाया रहा। सैलानी ताज महल देखने पहुंचे तो काफी कोहरा था। कुछ भी ढंग से नजर नहीं आ रहा था।
उत्तर प्रदेश के ज्यातर इलाकों में घना कोहरा छाया है।
टूर गाइड यशपाल ने कहा, “जैपनीज डेलिगेशन है, अर्ली मॉर्निंग सनराइज का ताज महल देखने आया था, तो फॉग की वजह से ताजमहल नहीं दिखा, अभी ये लोग वापस जा रहे हैं। गर्मियों में अच्छा दिखता है, आजकल फॉग है, इस वजह से ताजमहल दिखा नहीं।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में 1,240 नाइट शेल्टर बनाए हैं, जहां बेघर लोगों रह सकते है।