Uttar Pradesh: किसानों के मुआवजे में वृद्धि, योगी आदित्यनाथ का बड़ा कदम

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ने जेवर में मौजूद नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए भूमि मुहैया करा रहे किसानों की मांग पूरी करते हुए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया है। वहीं इसके अलावा सरकार किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन रोजगार-सेवायोजन के भी पूरे प्रबंध किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार मत्युंजय कुमार ने बयान जारी कर कहा कि, मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ बातचीत के बीच योगी ने हवाई अड्डे के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की एवज में मुआवजा 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की। बयान के मुताबिक इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी व्यवस्था की जाएगी।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के इस सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर एक किसान की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना से शहर का विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में भी इजाफा होगा।

सीएम योगी ने कहा, “किसानों को नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा और प्रभावित किसानों के पुनर्वास और उनके रोजगार की पूरी व्यवस्था की जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने कहा, कि जेवर दशकों तक अंधेरे में डूबा रहा और अब यह विश्व पटल पर चमकने के लिए तैयार है।

अगले 10 वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है और पूरी दुनिया इसकी समृद्धि को देखेगी। अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, माननीय प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।”

उन्होंने कहा कि पहले इस जगह पर जमीन के लिए गोलियां चलती थीं और अब किसान खुशी-खुशी जमीन दान कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *