Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में एक ट्रक हिंडन नदी में गिर गया, इस हादसे में दो लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, सर्कल ऑफिसर गजेंद्र सिंह ने बताया कि लुधियाना से मिट्टी लेकर आ रहा ट्रक असंतुलित होकर नदी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। दो घायलों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सर्कल ऑफिसर राजेंद्र सिंह ने बताया कि “थाना बुढ़ाना पुलिस को तीन साढ़े तीन बजे सूचना प्राप्त हुई। चौकी के पास जो हिंडन नदी है उसमें एक ट्रक गिर गया है। ये सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और पहुंचकर के जनता के सहयोग से उस ट्रक में जो व्यक्ति थे उनको दो व्यक्तियों को सकुशल निकाला गया है और दो व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है। ये मालूम चला है कि ये ट्रक लुधियाना पंजाब से मिट्टी लेकर आ रहा था और ये भट्टे में यूज होती है उसमें ट्रक मालिक और एक व्यापारी सकुशल बच गए हैं और जो चालक है और एक व्यापारी दोनों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। उनको शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”