Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, शहरों के ज्यादार इलाके कोहरे की सफेद चादर में ढके नजर आए।
विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार काफी कम हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि इस सीजन में पहली बार है जब शहर में इतना घना कोहरा छाया हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “सबसे बड़ी चीज यह है कि आज इस साल का पहला यह ऐसा कोहरा है जो देखने में लग रहा कि हां ठंड अच्छी पड़ रही है, बहुत धीमी चल रही हैं गाड़ियां आज सारी, इस समय तो पहला ऐसा कोहरा पड़ा है। इससे पहले को ऐसा कोहरा नहीं था, सब लोग फॉग लाइट जलाकर धीरे-धीरे चल रहे हैं।”