Uttar Pradesh: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए लैप्स बीमा पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सेक्टर-10 से आरोपियों को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में वरुण शर्मा (30 वर्ष), निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश, मदन गुप्ता (करीब 39 वर्ष), निवासी मैनपुरी उत्तर प्रदेश और प्रदीप वर्मा (करीब 33 वर्ष), निवासी खगड़िया बिहार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, आठ स्मार्ट मोबाइल, आठ कीपैड फोन, तीन पीएनटी फोन और 15 कॉलिंग डाटा शीट बरामद की हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी डाटा के जरिए लोगों को बीमा पॉलिसी और रियल एस्टेट निवेश के नाम पर झांसा देते थे और 10,500 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की ठगी करते थे। अब तक करीब 20 बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 20 लाख रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।