Uttar Pradesh: यूपी के प्रयागराज में हवा का स्तर लगातार खराब होने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, आज शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 ‘खराब’ श्रेणी में रहा। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को घर पर रहने और बाहर व्यायाम करने से बचने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अगुवाई में प्रशासन ने नगर निगम और दूसरे विभागों की मदद से प्रयागराज में अभियान चलाया है। इसमें घरों के बाहर कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर 500 से 10,000 रूपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।
बढते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्यों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि “प्रयागराज में प्रदूषण कुछ ज्यादा ही हो गया है इसलिए लोगों को मास्क लगा कर निकलना पड़ रहा है और बच्चों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ रही है। जैसे ये दिल्ली का रिकॉर्ड टूटने वाला है कि प्रदूषण ज्यादा हो गया है कि आदमी का निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह टहलते हुए भी मास्क और मफलर का प्रयोग कर रहे हैं बचाव के लिए।”
इसके साथ ही कहा कि “यहां पर कोई इंतजाम नहीं हो रहा है, आगे चल के ऐसा लगता है कहीं दिल्ली जैसा पोजिशन यहां भी ना हो जाए। हम लोग बचाव के लिए मास्क लगा कर हर सुबह टहलते हैं। ये सब समस्या बढ़ती जा रहे है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।”