Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने घोषणा की कि दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हालांकि, पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी की जानी बाकी है।
विधायक ओम प्रकाश सिंह के आवास पर शोक संवेदना जताने आए शिवपाल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह इस उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मऊ जिले में 1996 में नाथूपुर विधानसभा से निर्वाचित फिर दूसरी बार 2012 में निर्वाचित और 2023 में तीसरी बार घोसी विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित सुधाकर सिंह का 20 नवंबर को निधन हो गया था।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के फागू चौहान से हार गए थे, लेकिन 2023 में घोसी उपचुनाव में वे फिर से निर्वाचित हुए थे। शिवपाल यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रही है और हर जगह अराजकता का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और हत्या की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है और प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से दुखी है।