Uttar Pradesh: योगी सरकार के 108–102 एम्बुलेंस योजना से ‘टाइम इज़ लाइफ’ का नेतृत्व हुआ साकार

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में ‘टाइम इज़ लाइफ’ के सिद्धांत को योगी सरकार की एम्बुलेंस सेवा साकार कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 108 इमरजेंसी और 102 मातृ-शिशु एम्बुलेंस सेवाओं का तेज़ विस्तार हुआ है, जिससे बुंदेलखंड, पूर्वांचल और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँची हैं।

प्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस जोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाई गई है। जीपीएस ट्रैकिंग से रिस्पांस टाइम में भी बड़ा सुधार हुआ है। 2017 से अब तक 108 और 102 सेवाओं के माध्यम से 13.26 करोड़ से अधिक मरीजों को तुरंत सहायता मिली है।

सीएम योगी के कार्यकाल में अब तक 2249 नई एम्बुलेंस सेवाओं में शामिल की गई हैं, जबकि लगभग 250 ALS एम्बुलेंस वेंटिलेटर और डिफिब्रिलेटर जैसे जीवनरक्षक उपकरणों से लैस हैं। जीपीएस मॉनिटरिंग से ए म्बुलेंस का रिस्पांस टाइम तेज़ हुआ है—108 सेवा 28.12 मिनट से घटकर 7.25 मिनट और 102 सेवा 19.10 मिनट से घटकर 6.58 मिनट पर आ गई है। इससे आपातकालीन सेवाएं मजबूत हुई हैं और मौतों में कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *