Uttar Pradesh: प्रयागराज में लड़की बनने की चाहत में लड़के ने अपना गुप्तांग काटा, अस्पताल में भर्ती

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय एक युवक ने लड़की बनने की चाहत में अपना गुप्तांग काट लिया।

अधिकारियों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर अमेठी के मूल निवासी युवक को यहां एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में तैनात डॉ. संतोष ने पत्रकारों को बताया कि युवक से बात करने पर पता चला कि किसी व्यक्ति की सलाह पर उसने सर्जिकल ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया और उसका काफी खून बह गया।

उन्होंने बताया कि युवक का मानना है कि कि भले ही उसका शरीर लड़के का है लेकिन भीतर से वह लड़की है। डॉ. संतोष ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।

वहीं पीड़ित ने संवाददाताओं को बताया कि जब वह 14 साल की उम्र में पहुंचा तो उसे लगा कि उसका व्यवहार लड़कियों जैसा है। पीड़ित ने बताया कि लड़की बनने की चाहत में एक व्यक्ति की सलाह पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसने अपना जननांग काट लिया।

युवक ने बताया कि जब तक इंजेक्शन का असर रहा तब तक उसे कुछ खास पता नहीं चला, लेकिन असर कम होते ही दर्द बहुत बढ़ गया और खून भी काफी बह गया। उसने बताया कि हालत बिगड़ने पर लोगों से मदद मांगकर वह अस्पताल पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *