Uttar Pradesh: झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए अनोखा स्कूल, एक रुपये में होती है कॉन्वेंट जैसी पढ़ाई

Uttar Pradesh: भिक्षा नहीं शिक्षा दीजिए – मुझे भीख मत दो, मुझे शिक्षा दो। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अनोखे स्कूल की दीवार पर कुछ इस तरह के आदर्श वाक्य लिखे हुए हैं। शहर के एक पिछड़े इलाके में अभिषेक शुक्ला इस स्कूल को चलाते हैं।

खास बात ये है कि इस स्कूल में गरीब और वंचित तबके के बच्चों को नर्सरी से पहली कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाती है…वो भी हर दिन सिर्फ एक रुपया फीस लेकर। ये अनोखा स्कूल अब शहर के कॉन्वेंट और बढ़िया से बढ़िया स्कूलों को टक्कर दे रहा है। अभिषेक बताते हैं कि इस सिलसिले की शुरुआत नौ साल पहले हुई। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि अगर वे पढ़ने नहीं आते तो कूड़ा-कचरा बीन रहे होते।

स्कूल चलाने वाले अभिषेक शुक्ला बताते हैं कि उनकी इस पहल को अब तक सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है। इस स्कूल में पढ़ चुके कई छात्र ऐसे हैं जो अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन वे अब भी स्कूल से जुड़े हैं और वक्त निकालकर यहां आने वाले बच्चों को पढ़ाते हैं।

वीओ4: शुक्ला कहते हैं कि उनका ध्यान सिर्फ बुनियादी पढ़ाई पर ही नहीं है, बल्कि बच्चों में कौशल, मूल्य और सिद्धांत विकसित करने पर भी है, ताकि वे बड़े होकर आदर्श नागरिक बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *