Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है, कई जगहों पर नाले जाम हैं। इससे नालों का पानी सड़कों पर और यहां तक कि घरों में भी घुस गया है।
लगातार बारिश से जौनपुर में सड़कें पूरी डूबी हुई हैं, पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा, लोगों की शिकायत है कि परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं कर रहे।
घरों में पानी घुस जाने से वहां रहने वाले परेशान हैं, गाजीपुर में गंगा नदी उफान पर है। कई घाट पानी में डूब गए हैं, इस दौरान गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने के आसार हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय कर रहा है।
अमेठी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे चारों ओर पानी भर गया है। इसका असर रोजमर्रे की जिंदगी पर पड़ा है, बारिश से बदहाली सड़कों पर दिख रही है। नाले जाम हैं, जिससे कई जगहों पर पानी सड़कों पर आ गया है।
बाढ़ वाली जगहों पर बचाव और राहत काम चल रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें लगातार पानी में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं, कर्मचारी लाइफ जैकेट और सेफ्टी गियर पहन कर पानी भरे इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं।
अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं, लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही सफाई और राहत के काम किए जा रहे हैं।
जौनपुर निवासियों का कहना है कि “बड़ी दिक्कतें उठा के चलना पड़ रहा है। घरों में पानी घुस गया है। बड़ी परेशानी, बड़ी दिक्कत हो रही है। कोई यहां आके देख ही नहीं रहा है। हम लोग बहुत परेशान हैं।
इसके साथ ही सीएमओ एडीएम आयुष चौधरी ने कहा कि “चौकियों के माध्यम से गंगा जल इस रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ गंगा का जल हम शावर के माध्यम से जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं गंगा का दर्शन करने के लिए, शावर के माध्यम से उनके स्नान की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रॉपर बैरिकेडिंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जिला प्रशासन, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, सभी की टीमें यहां पर मौजूद हैं। और हमारी कोशिश ये रहेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”