Uttar Pradesh: अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए राहत, 650+ मिस्टिंग फैन लगाए जाएंगे

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है। योगी सरकार अयोध्या में 62 नई परियोजनाएं जल्द ही शुरू करने वाली है। इनमें राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन, फटिक शिला के पास पार्किंग सुविधा और राम की पैड़ी के पास वॉल पेंटिंग जैसी योजनाएं शामिल है।

सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए 135 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जिसके तहत भीड़ वाले रास्तों पर 650 से ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाने की योजना है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को न केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा पहले से और अधिक सुविधाजनक होगी।

संतोष शर्मा ने कहा, “आप सभी, सब अवगत है कि यहां पर जो टंपरेचर रहता है गर्मियों में काफी होता है और बाकी समय में भी यहां पर एक आवश्यकता होती है पंखे की, फैन की आवश्यकता होती है सड़कों पर। तो जो हमारा जो सड़कों पर जहां पर हम लोग कैनोपी और फैन के साथ कर सकते थे उसको हम लोगों ने में लिया। ये श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक उसकी कैनोपी का कार्य और उसमें मिस्टिंग फैन लगाने का कार्य हम लोगों ने विगतवर्ष की कार्य योजना में हम लोगों ने इसको टेक अप किया था। वो कार्य स्वीकृत हो गया और वो कार्य मौके पर शुरू होने जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “जहां पर पर्यटक और श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आवाजाही होती है। उन जगहों पर हम लोगों ने मिस्टिंग फैन को इंस्टॉल करने का कार्य इसमें लिया है। जिसमें कि पावन और सरयू जल के छिड़काव के साथ-साथ पंखे चलेंगे। ये टोटल 660-670 के बीच में पंखे लगाए जाएंगे। तो ये एक बड़ी परियोजना भी है। जो अनुमानित जिसको की आठ करोड़ के आस-पास का अनुमान है इसमें व्यय का।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *