Uttar Pradesh: श्रावस्ती के इमलिया गांव में आग का तांडव, 19 घर जलकर खाक

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अचानक आई आंधी के बाद इकौना थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के कई घरों में आग लग गई। तेज हवा के संपर्क में आते ही देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया और इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब 14 घर जलकर खाक हो गए।

आग की वजह से घरों में लाखों के सामान भी जलकर खाक हो गए, इस आग की चपेट में आकर कुछ मवेशी भी झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ितों के लिए सरकारी स्कूल में रहने की व्यवस्था की जाए और उनके लिए भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही मेडिकल सहायता देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत सामग्री वितरण की जानकारी ली।

डीएम ने पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिए जाने की भी बात भी कही। डीएम ने कहा कि जिनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा, फिलहाल अभी आग लगने की वजहों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि “इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। एक पशु की हानि हुई है। बाकी सभी रिलीफ कार्य किया जा रहा है। अभी अस्थाई रूप से त्रिपाल दे दी गई हैं और एक बेसिक डेली यूज किट सभी को उपलब्ध करा दी गई हैं रेड क्रॉस की तरफ से, इसके अलावा नजदीक के विद्यालय में रुकने की व्यवस्था भी करा दी गई है और 48 घंटे में जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा इनको उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पीड़ितों का कहना है कि “10-20 हजार रुपये जो भी पैसा था वो सारा जल गया है। डॉक्यूमेंट्स वगैरह सारा कुछ जल गया है, कुछ भी नहीं बचा है। इधर से जितना भी घर था साइकिल था सब कुछ जल गया है। यह आग लगी, जब तूफान आया उधर से पता नहीं किसी के घर में कुछ बना रहे थे वहीं से घर में आग लगा फिर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तो पूरे गांव में लग गया आग फिर उसके बाद में वहां से इधर आ गया आग एकदम से अचानक से, फिर हम लोग घर से किसी तरह निकलकर भागे हैं कुछ भी निकाल नहीं पाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *