Uttar Pradesh: पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े मछलियों को खिलाए, पति गिरफ्तार

Uttar Pradesh: श्रावस्ती में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जहां पति ने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किए और फिर कुछ टुकड़े नहर में फेंक दिए ताकि मछलियां खा सकें और कुछ टुकड़ों को आग के हवाले कर दिया। ये जानकारी पुलिस ने दी। वारदात श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव की है। आरोपी सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

मृतका के भाई सलाहुद्दीन का कहना है कि उसकी बहन से दहेज की मांग होती थी जिसकी वजह से उसकी बहन की हत्या कर दी गई। भाई सलाहुद्दीन के मुताबिक, जब उसने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन बंद बताने लगा, जिसके बाद वो अपनी बहन के घर गया तो पता चला कि उसका पति उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है। लेकिन शाम को उसकी बहन का पति क्षेत्र में ही टहलता दिखाई दिया। घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी।

पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की तो पुलिस ने हत्या के आरोप मे पति सैफुद्दीन को हिरासत में लिया। पहले तो सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया और जिस बाग में उसने घटना को अंजाम दिया था। वहाँ से सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला है। पुलिस ने आरोपी सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी को मारकर उसके टुकड़े किए फिर उसको जला दिया। शव के टुकड़ों को बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *