Uttar Pradesh: यूपी पुलिस ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में बहराइच से छह ‘साइबर ठगों’ को गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाले लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों को निशाना बनाया। ठगों ने उनके लिए नए बैंक खाते खोले, जिनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी से अर्जित धन के लेन-देन के लिए किया गया।
बहराइच के एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया, “इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे सभी बहराइच के रहने वाले हैं। वे लोगों को निशाना बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके लिए नए बैंक खाते खुलवाते थे और उस खाते की सारी जानकारियां अपने पास रख लेते थे। फिर वे इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध के जरिए अर्जित धन निकालने के लिए करते थे। हमने उनके पास से कई बैंकिंग फॉर्म, पासबुक, एटीएम, क्यूआर कोड, 9,000 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस खाते का इस्तेमाल तमिलनाडु में एक करोड़ 85 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी नकदी निकालने के लिए भी किया गया था।”