Uttar Pradesh: वाराणसी में एक गांव की छत पर बना राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल

Uttar Pradesh: राफेल की तरह दिखता ये कोई असली लड़ाकू विमान नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कचनार गांव में एक ग्रामीण की छत पर बना राफेल विमान का मॉडल है। करीब चार साल पहले गांव के पूर्व प्रधान विजय पटेल ने इसे बनवाया था। हालांकि, विजय पटेल आज जिंदा नहीं है, लेकिन गांव की प्रधान और उनकी पत्नी उर्मिला पटेल बताती है उनके पति देशभक्ति और देश प्रेम में काफी रुचि रखते थे।

कचनार गांव के पूर्व प्रधान ने भारत की रक्षा क्षमताओं के प्रति अपना स्नेह जाहिर करने के लिए अपने घर की छत पर राफेल लड़ाकू विमान जैसा मॉडल बनाया था, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही ये घर एक बार फिर ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल ने कहा, “मैं तो नहीं, प्रधान जी जो थे वो बहुत शौकीन थे। वो समाज सेवा और देश के लिए वो बहुत मतलब जैसे कहते हैं ना नेक भक्त थे। उन्होंने ये कहा कि जब हमारे गांव वाले पूछते हैं कि ‘ राफेल विजय भैया, क्या होता है? कैसा होता है राफेल?’ तो उन्होंने बोला रुक यार हम बनवाकर ही दिखाएंगे तुम लोगों को कि राफेल कैसा होता है। तो उन्होंने अपनी छत पर लगभग तीन महीने लगे राफेल को बनवाने में 2021 में बनवाया और लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुआ और उन्होंने गांव वालों को दिखाया देखो इसी को बोलते हैं राफेल।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *