Uttar Pradesh: पर्यावरण जागरूकता के लिए इंद्र कुमार सिंह का प्रयागराज से मुंबई तक 1,500 किमी पैदल सफर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले सिविल कॉन्ट्रैक्टर इंद्र कुमार सिंह प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहद शानदार सफर पर निकले हैं। इंद्र कुमार सिंह ‘भविष्य को बचाने के लिए पेड़ लगाएं’ का संदेश लेकर प्रयागराज से मुंबई के पैदल सफर पर निकले हैं। इस सफर में वो अपने कदमों से लगभग 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

पर्यावरण योद्धा इंद्र कुमार सिंह ने अपनी यात्रा शुरू की। रास्ते में वो लोगों से बात करने के लिए रुके और कई जगहों पर लोगों ने उनके इस मुहिम की जमकर प्रशंसा की। प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर इंद्र कुमार सिंह एक गांव में ज़मीन पर बैठे हुए कहते हैं कि पिछले दो दशकों में पेड़ों की संख्या आधी से भी कम हो गई है। यही वजह है कि उन्हें पर्यावरण को बचाने के लिए इस सफर की प्रेरणा मिली।

इंद्र कुमार सिंह ने कहा, “प्रयागराज से चल कर लगातार 500 दिनों तक यात्रा करेंगे। इन 500 दिनों का लक्ष्य है, मुंबई पहुंचने का। हम प्रयागराज से शुरू करके लगभग 300 गांवों, 26 जिले और 30 शहरों से होते हुए गुजरेंगे। इस सिस्टम में हम घर-घर, गांव-गांव, गली-गली ये अभियान चलाएंगे कि वृक्ष हमारे जीवन में क्यों जरूरी है।”

निवासी प्रयागराज के निवासी गोविंद ने कहा, “बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और पेड़ तो हम भी लगा रहे हैं। इसलिए कि गर्म देख रहे हैं कितना है? टेम्परेचर इतना हाई है, इसके लिए भाई हरियाली जरूरी है। अगर पेड़ नहीं लगाएंगे तो फिर धरती फट जाएगी। इनका प्रयास बहुत आगे जाएगा। ये लोग समझ लीजिए, आदमियों को, सबको जगवा रहे हैं कि भाई आप लोग पेड़ लगाईये। पेड़ जितने कट गए हैं, इसके लिए पेड़ लगना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *