Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 18 अप्रैल शाम को तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मां और उसकी 9 माह की बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अहमदनगर गली नंबर 15 की रहने वाली 25 साल की रुखसार और उसकी नौ साल की बेटी माहिरा के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिवार के अन्य तीन घायल सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज आंधी के दौरान घटनास्थल पर स्थित पड़ोसी की दीवार रुखसार के मकान की छत पर गिर गई, जिससे छत गिर गई।
आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, “आज दिनांक 18 अप्रैल को रात्रि नौ बजे के लगभग तेज आंधी-पानी और तुफान आया, जिससे अहमदनगर के गली नंबर 15 में एक मकान की रेलिंग गिर गई। जिससे बगल के मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। उसमें एक मकान में, जिसमें कुल 19 लोग रहते हैं, जिसमें पांच लोग दब गए।”