Uttar Pradesh: लोकबंधु अस्पताल में आग, 1 की मौत, 200 मरीज सुरक्षित निकाले गए

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई, जिसके बाद करीब 200 मरीजों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह से एक शख्स की मौत भी हो गई है। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सबसे पहले लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल की दूसरी मंजिल पर धुआं देखा गया।

उन्होंने कहा, “दूसरी मंजिल से धुआं निकलते देख तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया। करीब 200 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और दूसरे अस्पताल भेजा गया।”
डॉक्टर अभिषेक वत्स ने कहा, “यहां 24 मरीजों को लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई। फिलहाल मरीजों की हालत स्थिर है।”

उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अभी जो जानकारी में आया है कि दूसरी मंजिल पर धुआं निकलना प्रारंभ हुआ है उसके बाद हमारे चिकित्सकों ने, पैरामेडिकल स्टाफ ने, हमारे चिकित्सा अधीक्षक ने, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सब लोगों ने मिल करके सारे मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया है। लगभग 200 मरीज थे।

सभी को यहां से शिफ्ट कर दिया गया। अब अस्पताल परिसर में कोई भी मरीज नहीं है। 10 से ज्यादा गाड़ियां आईं थी। कुछ लोगों को सीढ़ियों से निकाला, कुछ लोगों को रैंप से निकाला। मेडिकल स्टाफ की मदद लेकर हम लोगों ने ऑक्सीजन लगाकर उन लोगों को बाहर निकाला है। किसी-किसी को जो ज्यादा गंभीर नहीं थी उन्हें गोदी में उठाया। चार-पांच लोगों ने पकड़ कर निकाला है। ये हमें एक घंटे से ज्यादा समय लगा।” डॉक्टर अभिषेक वत्स ने कहा, “अभी जो आग लगी थी लोकबंधु में शॉट सर्किट से। वहां से टोटल मरीज हमारे पास 24 आए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई, बाकी सभी गंभीर हालात में नहीं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *