Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पीतल का सामान बनाने वाले कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत समेत कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों तक टालने के ऐलान के बाद यहां के कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।
मुरादाबाद का पीतल कारोबार दुनिया भर में मशहूर है। यहां इस उद्योग से हजारों कारोबारी और कारीगर जुड़े हुए हैं। टैरिफ लगाए जाने के बाद पीतल कारोबारियों का मानना था उनके ऑर्डर में गिरावट आएगी और उनका मुनाफा कम हो जाएगा।
मुरादाबाद में बने पीतल उत्पादों का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका को निर्यात किया जाता है। शहर के पीतल व्यापारियों का कहना है कि भारतीय आयात पर 26% पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने से उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है। अमेरिका के कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने से दुनिया भर के बाजारों में उथल पुथल मची हुई है। इसको देखते हुए ट्रंप प्रशासन ने फिलहाल अपने फैसले को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है।