Uttar Pradesh: बेमौसम बारिश ने उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में अचानक हुई बारिश के कारण किसानों अपनी फसल को बचाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं। परेशान किसानों ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से तत्काल मदद और मुआवजे की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी कटाई के लिए तैयार पर फसल पर पानी फिर गया है। बारिश के कारण खेत पानी में डूब गए हैं। कई किसानों का कहना है कि उन्हें इस बैमौसम बरसात की वजह से काफी नुकसान हुआ है। यूपी में फतेहपुर के किसानों का कहना है कि कटाई के समय से ठीक पहले गेहूं के साथ मूंग, दाल और प्याज की फसल बर्बाद हो गई है।
राज्य की राजधानी लखनऊ के निकट बाराबंकी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से फसल को नुकसान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।