Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में 10 अप्रैल सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा, “लखनऊ की रडार इमेज में उत्तर प्रदेश के ऊपर घने बादल दिखाई दे रहे हैं, जिससे अगले दो-तीन घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र गरज के साथ बारिश, बिजली और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।”
अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यह राहत थोड़े समय के लिए ही होगी। इससे माहौल में नमी आ रही है। अगर सारी गतिविधियां एक-दूसरे से जुड़ जाएंगी, तो मौसम बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय क्षेत्रों में है। इससे भी नमी तराई वाले इलाकों में बढ़ेगी। 12 अप्रैल को बादलों के और बढ़ने की उम्मीद है। इससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है।
13 अप्रैल के बाद मौसम एक बार फिर शुष्क और गर्म हो जाएगा, बता दें कि मौसम विभाग ने आज से लेकर 13 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इसकी शुरुआत कानपुर में सुबह से ही हो गई। अचानक काले बादल आसमान में घिर आए थे। नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, इगलास, सिकंदराराऊ, सादाबाद, टूंडला और फिरोजाबाद में बूंदाबादी के आसार है।