Uttar Pradesh: बरेली के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर इस डायनासोर को देखकर एक बार आप चौंक सकते हैं लेकिन घबराइये मत 21 फुट के इस डायनासोर को रेलवे ने पुराने बेकार लोहे से बनाया है। पंख फैलाए नाच रहा ये खूबसूरत मोर भी इसी तरह पुराने लोहे से बनाया गया है। ये सभी शानदार कलाकृतियां यहां आने वाले लोगों को खूब लुभा रही हैं।
कबाड़ से बनी इन सभी अनूठी कलाकृतियों के लिए रेलवे अधिकारियों ने यहां एक खास पार्क बनवाया है। यहां से गुजरने वाले रेल यात्रियों के साथ ये कलाकृतियां स्थानीय लोगों को भी खूब पंसद आ रही हैं। यही वजह है कि वे अब यहां आकर अपना काफी वक्त बिताते हैं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कबाड़ से बनी ऐसी कलाकृतियों को वाहवाही मिलने के बाद, कई दूसरे स्टेशनों का भी इसी तर्ज पर सजाया-संवारा जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल ने वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा, कुछ हमारे वर्कशॉप के लोगों ने और कुछ हमारे रेल विभाग और कौशल विकास जो प्रधानमंत्री का प्रोग्राम है, उनके जो प्रशिक्षित होते हैं और आईटीआई के जो प्रशिक्षित हैं उनके सहयोग से ही हम लोगों ने कुछ स्क्रेप की मदद से डायनासोर की कलाकृति बनाई है।
जो 35 फुट ऊंची और 62 फुट लंबी कलाकृति वहां स्थापित की गई है और एक मोर की भी वहां पर एक सुंदर सी कलाकृति वहां पर स्थापित की गई है उसी ईको पार्क में। आए दिन वहां सुबह शाम काफी यात्री और बाहर के लोग भी आते हैं, उनके लिए बहुत आकर्षण का केंद्र हैं और जो यात्री पहले से आकर इंतजार करते हैं वो वहां पर जाकर भ्रमण भी कर सकते हैं। और ये पर्यटकों और यात्री सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।”
5wjexr
17jt6d