Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि राज्य सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी। योगी आदित्यनाथ ने यहां ऐतिहासिक शाही किला परिसर में आयोजित ‘जौनपुर महोत्सव’ के समापन समारोह में ये भी कहा कि मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाएंगे और आगामी एक अप्रैल से सरकारी योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों को शामिल करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
उन्होंने जौनपुर को जल्द ही स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने की योजना का भी खुलासा किया। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत विवाह बंधन में बंधे 1,001 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि जौनपुर के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना चाहिए।
उन्होंने घोषणा की, “युवाओं को प्रशिक्षण देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां 100 एकड़ में रोजगार केंद्र स्थापित किया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की सहायता और शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट लड़कियों को स्कूटी देकर पुरस्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जब योजना शुरू की गई थी, तब जोड़ों को 35 हजार रुपये दिए गए थे। जौनपुर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महाकुंभ के दौरान उनके योगदान को स्वीकार किया और नकारात्मकता फैलाने वालों की आलोचना करते हुए कहा, “जब हमने अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे, तो कुछ लोग हंसे थे, लेकिन इसके बजाय 66 करोड़ 20 लाख श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।”
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जौनपुर विकास में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “चाहे खराब सड़कों की समस्या हो या लटकते बिजली के तारों की, सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाफराबाद और सुल्तानपुर राजमार्ग पर फ्लाईओवर की मंजूरी और जौनपुर-मिर्जापुर तथा जौनपुर-अंबेडकर नगर मार्ग पर चार लेन की सड़कों के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना में एक बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सहायता को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मेधावी बेटियों को अब हम लोग स्कूटी भी प्रदान करने वाले हैं। जब हम लोगों ने इस योजना को प्रारंभ किया था तो कहते थे गरीब का अपमान है। 35 हजार रुपये हमने ऱाशि रखी थी। एक वर्ष में ही एक लाख शादी हो गई थी।”
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में चार लाख मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की संपन्न कर चुके हैं। कोई सोचता था कि 66 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे। कोई नहीं सोचता था। हम बोलते थे कि 40 करोड़ तक लोग आएंगे तो लोग हंसते थे कहते थे 40 करोड़ लोग कहां आ पाएंगे।24-25 करोड़ तो यूपी की आबादी है। 40 करोड़ कहां से आ जाएंगे। उन्होंने पहले दिन से मुहिम चलाई थी नकारात्मकता फैलानी की।