Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। बाबा विश्वनाथ के मंदिर को फूलों से सजाया गया है और मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार पर भव्य सजावट की गई है। महाकुंभ में स्नान के बाद अखाड़े महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।
महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इस दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, 26 फरवरी को होने वाली पारंपरिक महाशिवरात्रि शिव शोभायात्रा को भीड़ की आशंका के चलते 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रशासन के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहा है और विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से महक रहा है। महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य प्रांगण की भव्य आभा देखते ही बन रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के द्वार से लेकर सभी मंडपों, विग्रहों के मंदिरों की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है।
महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालु के लिए बाबा विश्वनाथ का दरबार खुल गया है। रात से ही लाइन में खड़े श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी बारी ती इंतजार कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है। मंदिर परिक्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। गंगा घाट और गोदौलिया चौराहे पर ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रहा है। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालु भी काफी उत्साही हैं।