Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से लौटने के बाद 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए। सुबह पांच बजे से ही राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी।
श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के दर्शन मिल सकें, इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। श्रद्धालुओं ने भीड़ को कंट्रोल करने और उनके लिए सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की।
महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए अयोध्या का रुख कर रहे हैं। जिसकी वजह से रामनगरी के सभी प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया है। रामपथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निकासी मार्ग को बदला गया, यही नहीं अयोध्या धाम आने वाले सभी चार पहिया और दोपहिया वाहनों की नगर में एंट्री पर भी रोक लगानी पड़। लोग घंटों जाम में फंसे रहे हैं। भीड़ का संभालने में प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महाकुंभ जाने वाले और वापस लौटने वाले श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं जिससे कि भीड़ बढ़ रही है। नगर में दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं। जो कुंभ में जा रहे हैं वो भी अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं इस तरह से दोनों तरह की भीड़ यहां है। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान अयोध्या में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा भारी भीड़ की मौजूदगी बनी रहेगी।