Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मथुरा की महाबन पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा में चारों लुटेरों के पैर में गोली मार दी। SP ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा, “महाबन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल छीन ली गई थी। पुलिस और स्वाट टीम अपनी जांच कर रही थी। हमें सूचना मिली थी कि एक रिसॉर्ट के पास कुछ लोग फिर से इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए थे।”
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम ने वहां चेकिंग शुरू की और चार लोग उस क्षेत्र में दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की और आत्मरक्षा में पुलिस अधिकारियों ने भी उन पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, ”थाना महाबन क्षेत्र में एक व्यक्ति से उसकी मोटर साइकिल और मोबाइल लूट लिया गया था। पुलिस टीम के द्वारा लगातार इस घटना को वर्क आउट करने का प्रयास किया जा रहा था। इसके संदर्भ में आज उनको सुराग पता चला कि रूद्र रिसोर्ट के पास, चिंतागण मंदिर के पास कुछ बदमाश आज फिर एक वारदात के फिराक में इकठ्ठा हो रहे हैं। पुलिस टीम और स्वाट टीम के द्वारा वहां पर चेकिंग आरंभ की गई, दो मोटरसाइकिल पर चार बदमाश आते हुए दिखाई दिए, ये पुलिस टीम के द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस टीम के द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई। उन चारों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, इनके पास से दो मोटर साइकिल और चार तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।”