Uttar Pradesh: मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जब एक हिंदू बुजुर्ग की बीमारी के कारण मौत हो गई तो मुस्लिम युवाओं ने उसका अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति-रिवाज से किया। इस कार्य ने समाज में एकता, भाईचारे और इंसानियत का संदेश दिया।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुन्दरकी कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने 12 फ़रवरी को एक हिंदु शख्स का हिंदू परंपराओं के मुताबिक अंतिम संस्कार किया। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला प्रवासी मजदूर संतोष कुछ सालों से कुंदरकी में रह रहा था। 12 फ़रवरी सुबह उसका निधन हो गया।
जिस झुग्गी बस्ती में संतोष की मौत हुई, उसके पास के मुस्लिम दुकानदारों को जब उसके निधन की खबर मिली तो उन्होंने संतोष का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। मुस्लिम समुदाय ने ये भी कहा कि उन्होंने हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार इंसानियत के नाते किया क्योंकि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।