UPPSC PCS Prelims Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है।
परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर हो रही है। PCS pre परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हो रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
बता दें कि पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. वहीं, दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा। PCS के 220 पदों पर भर्ती के लिए 5,75,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल लॉकर बॉक्स में पेपर पहुंचाया गया। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अधिकारी तैनात हैं। उम्मीदवार की पहचान के लिए आईरिस स्कैनिंग की जाएगी।
अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर चिपकाए गए होलोग्राम का भी सत्यापन किया गया।