UP Vidhan Sabha Session उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर को हुई थी। पहले दिन घोसी के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का समापन कर दिया गया था। सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले में विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा हुआ। सरकार की ओर से सदन में आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। साथ ही, आज यूपी विधानसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा होगी। सीएम योगी ने सभी मंत्री और विधायकों को पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में आने को कहा है।
कोडीन युक्त कफ सिरप के मुद्दे पर मौतों का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि कोडीन युक्त कफ सिरप से प्रदेश में कई मौते हुई हैं। वहीं, सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
कोडीन युक्त कफ सिरप के मुद्दे पर सदन में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के सामने कफ सिरप से मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष सवाल उठा रहा है कि कार्रवाई नहीं हो रही, इंतकार कीजिए, बुलडोजर की भी तैयारी है, उस वक्त बस आप लोग चिल्लाना मत