UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से एकतरफा लड़ाई है, उन्हें भरोसा है कि उनके बेटे करण भूषण सिंह को इस सीट से 70 फीसदी से वोट मिलेंगे और वह यहां से जीतेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “जहां तक बेटे का सवाल है चूंकि एक राजनैतिक परिवार से हैं और हमारे बेटे पढ़ाई लिखाई करने के बाद गांव में ही हम रहते हैं और पॉलिटिकल परिवार में लोगों का आना-जाना होता है, तो एक प्रकार से कह लीजिए तो पॉलिटिकल परिवार के बच्चे अपने आप ट्रेंड हो जाते हैं, कैसे किससे बात करना है, कैसे अभिवादन करना है, कैसे बैठाना है वो सब संस्कार अपने आप डेवलेप हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य लोकसभा से इस लोकसभा की स्थिति भिन्न है, ज्यादा शिकायत नेताओं की एक बात को लेकर के होती है कि मुलाकात नहीं होती, हम अपनी बात कह नहीं पाते या सांसद जी मिले नहीं कभी आए नहीं, तो ये बात हमारे क्षेत्र में नहीं है और इस चुनाव में कोई चुनौती ही नहीं है।