UP News: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही झांसी के ज्वैलर्स की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। इसका कारण ग्राहकों की कमी नहीं बल्कि चोरी-डकैती की घटनाएं हैं। इस समस्या से निपटने के लिए, सिपरी बाजार के ज्वैलर्स ने अपनी दुकानों पर नोटिस लगाए हैं। इनमें ग्राहकों से बिना चेहरा ढके ही दुकानों में आने की अपील की गई है।
स्थानीय ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक इस अपील के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। सर्राफा कारोबारी इस बात पर जोर देते हैं कि यह कदम केवल चोरी रोकने के लिए है और इसका उद्देश्य किसी विशेष समुदाय, धर्म या पारंपरिक प्रथा को निशाना बनाना नहीं है।