UP News: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग के अंदर 17 दिन बिताने वाले मंजीत अपने गृह नगर लखीमपुर खीरी पहुंचे तो मंजीत का जोरदार स्वागत किया गया।
मंजीत के परिवार और दोस्तों ने भी जमकर जश्न मनाया, मंजीत की मां ने अपने बेटे के घर आने पर खुशी जताई और कहा कि वे बहुत खुश हैं, यह उनके लिए त्योहार जैसा है कि उनका बेटा वापस आ गया है।
इसके साथ ही मंजीत ने कहा कि उन्हें घर वापस आकर अच्छा लग रहा है, वह दूसरी जिंदगी के लिए आभारी है जो उन्हें मिली।
उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद इसके अंदर फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाया गया।
मंजीत की मां ने बताया कि “हमको बहुत खुशी हो रही है। त्योहार है हमारे घर हमारा लड़का वापस आया है। बहुत खुशी है। हमको पुष्कर धामी, अपने मोदी जी को और अपने योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।”