UP News: उत्तर प्रदेश के कई शहर और कस्बे सुबह घने कोहरे के चपेट में रहे, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा में राजमार्गों और शहर के भीतर की सड़कों पर विजिबिलटी लगभग शून्य रही, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी थी।
इसी तरह प्रयागराज में भी घने कोहरे के कारण विजिबिलटी काफी कम थी, जिससे यहां भी सड़कों पर गाड़ियां बेहद धीमी गति से सड़कों पर रेंग रही थी। प्रयागराज के लोगों ने बताया कि तापमान में रोजाना गिरावट से उन्हें कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रयागराज से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में श्रावस्ती जिले में भी हालात कुछ वैसे ही थे। भीषण ठंड के चलते कई लोग सड़कों के किनारे जल रहे अलाव के चारों ओर इकट्ठा नजर आए।
बलिया और मऊ जैसे छोटे कस्बों में भी घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग शीतलहर से बचने के लिए घरों में रहना पसंद कर रहे हैं।
कुछ इलाकों में लोगों ने घने कोहरे से रोजाना के जीवन में आ रही दिक्कतों की बात की, वहीं वाराणसी जैसे कुछ जगहों पर ठंड के मौसम ने शहर की सुंदरता को और बढ़ा दिया है। रविवार को देश-विदेश से अनेक पर्यटक मंदिरों और घाटों के शहर पहुंचे और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर को भी पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।